चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर- आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत देव दीपावली धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तड़के सुबह सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां नरसिंह आश्रम स्थित कोयल नदी घाट, लाइनपार के कोयना नदी घाट व पुराना मनोहरपुर स्थित कोयना नदी घाट में गंगा स्नान किया। लोगो ने माँ गंगा की आराधना करते हुए नदी में डुबकी लगाई, इसके साथ ही दीप दान कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने यहां स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही नरसिंह आश्रम में बीते एक माह से भक्तो द्वारा किये जा रहे हरिनाम संस्कृत का समापन भी किया गया। यहां बीते शरद पूर्णिमा से दर्जनों युवकों व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रतिदिन मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में उषा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा था। भक्त सुबह 4 बजे से हरिकीर्तन कर नगर भ्रमण ...