छपरा, अक्टूबर 3 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक का त्योहार विजयादशमी जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत सूदूर गांव क्षेत्र के भी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजा पंडालों के समीप लगे मेले में बच्चे-बूढ़े और युवाओं की टोली की भीड़ लगी रही। बच्चों में खिलौने और तरह-तरह के व्यंजन खरीदने की होड़ लगी रही तो युवा वर्गों में जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने की जिद रही। इस दौरान पूरे परिवार के साथ लोगों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया। नवमी व दशमी को बूंदाबांदी से खलल भी पड़ी पर श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे सब फीका पड़ गया। महिलाओं में सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी के लिए उत्साह देखा गया। मंदिरों और पूजा पंडालों में महाआरती हुई। गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते और जयकारे लग...