मऊ, जनवरी 27 -- मऊ। देकुलियाघाट स्थित श्री बाबा देहलूदास मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ स्थापित त्रिदेवधाम के दो वर्ष पूर्ण होने पर 26 जनवरी को द्वितीय स्थापना महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह तिरंगा दर्शन श्रृंगार, महा रुद्राभिषेक, दोपहर में कन्या पूजन एवं शाम को भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, भजन कीर्तन, भंडारा के साथ सभी भक्तों ने भक्ति के कुम्भ में डुबकी लगाई। भव्य दरबार, मनमोहक मंदिर दर्शन के साथ, भजन संध्या में जयपुर से आये सागर शर्मा ने अपने भक्ति गीतों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। आयो सावंरिया सरकार लीले पे चढ़के, दरबार अनोखा सरकार अनोखी, कीर्तन की है रात, हारे का सहारा बाबा श्याम, जय बोलो हनुमान की, दादी-दादी रटते-रटते बीते रे उमरिया, तेरा ही सहारा, हमें तेरा ही सहारा, खाटू के श्याम बाबा आदि मंत्रमुग्ध भजनों से पूरा प्रागंण ग...