चतरा, दिसम्बर 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एक हजार नौनिहालों का भविष्य संवारने वाला और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त गाडिलौंग स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल का 14वां वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को धुमधाम से मनाया गया। इस समारोह का उद्घाटन सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास,जिप सदस्य सुभाष यादव, मुखिया सबिदा खातून व,सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में भाग लेने वाले विधायक समेत अतिथियों को स्कूल के डायरेक्टर पवन चौरसिया ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने इस क्षेत्र मे शिक्षा को लेकर अलख जगाने मे कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है। चंद संसाधनों के बीच दयानंद पब्लिक स्कूल 14 वर्षों का लंबा सफर तय कर आज यह मुकाम तय कर बच्चो के भविष्य को संवार रही ...