बागपत, मई 15 -- कस्बे के भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के सभागार सोमवार को जैन ज्योति महिला मिलन का 25वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रारम्भ महावीर वंदना से हुआ। वीरांगना बीना जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संस्था के कार्यो को बताया। बेहतर कार्य करने वाली वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष नीतू जैन ने तंबोला गेम खिलाया। जिसमें सुमन जैन, मंजू जैन, रेखा जैन, अनीता जैन, कमलेश जैन विजेता रही। मधु, बीना, नीतू, कमलेश, सरिता, शिरोमणि, अशोक, सुमन को वर्ष पर सर्वाधिक उपस्थिति पर सम्मान किया गया। जुलाई माह में 105 आर्यिका श्री अंतसमति माताजी के चातुर्मास में पूर्ण सहयोग की अपील की गई। अतिथियों में शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के अध्यक्ष दिनेश जैन, महामंत्री सुमेरचंद जैन, जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष नरेश जैन व प्रबंधक शरद ज...