देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज का 114 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ ही विद्यालय से शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा को विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राजकीय इण्टर कालेज का स्थापना 08 अक्टूबर 1912 को हुआ था। बुधवार को विद्यालय 114 वां स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ ही घोड़े व बैंड- बाजे के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा विद्यालय परिसर से निकलकर मोतीलाल रोड, स्टेशन रोड, तहसील रोड, सिविल लाइन रोड होते हुए कोतवाली रोड पहुंची और उसके बाद पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि जीआईसी देवरिया शिक्षा, संस्कृति और सेवा का प्रतीक रहा...