बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- कीर्तन व गुरवाणी पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल फोटो : गुरुनानक देव-राजगीर के गुरुद्वारा में अरदास करते श्रद्धालु। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय शीतल कुंड गुरुनानक गुरुद्वारा में प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन, गुरुवाणी पाठ और प्रवचन से माहौल भक्तिमय हो गया। बुधवार की सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। ग्रंथी भाई मंजीत सिंह जी के द्वारा देश-समाज में अमन-चैन, सद्भाव, भाईचारे और मानवीय मूल्यों की स्थापना हेतु सामूहिक अरदास की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया एवं गुरु का लंगर आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में गुरु नानक नाम लेवा, स्थानीय श्रद्धालु एवं आसपास के इलाकों से पहुंचे सिख धर्मावलंबियों ने इस पावन अवसर पर...