जामताड़ा, दिसम्बर 28 -- धूमधाम से मना कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस, मंत्री इरफान ने कहा कांग्रेस हीं देश की जरूरत जामताड़ा, प्रतिनिधि। कोर्ट रोड स्थित मंत्री आवास परिसर में जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और ऐतिहासिक माहौल के बीच मनाया। कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं ने भाग लेकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विधिवत ध्वजारोहण किया। मंत्री डॉ इरफान ने कहा कि आज कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जरूरत है। महंगाई चरम पर है, सार्वजनिक संस्थानों को केंद्र सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को बेचने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में द...