हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ गौरव का भव्य अधिष्ठापन समारोह हर्षोल्लास से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सिमरन गोयल और भावनिता द्वारा ध्वज वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात अर्चना कंसल, पूनम कर्नवाल, दीपाली मित्तल, उर्मिला शर्मा द्वारा मां शारदे की सुमधुर वंदना कर पूरे सभागार को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष मधु गर्ग ने अपने पद का दायित्व नव-निर्वाचित अध्यक्ष पारुल अग्रवाल को सौंपते हुए क्लब की निरंतर प्रगति और सेवा के नए आयाम स्थापित करने की कामना की। अधिष्ठापन अधिकारी डॉ. आराधना बाजपेई ने पारुल अग्रवाल को अध्यक्ष, संतोष शर्मा को सचिव और नीरू मित्तल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि वे क्लब को सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं मानवीय मूल्यों की दिशा में नई ऊंचाइयां प्र...