जमशेदपुर, अप्रैल 2 -- गोलमुरी उत्कल समाज सभागार में 89वें स्थापना दिवस पर धूमधाम से उत्कल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान ओडिशा की झलक देखने को मिली। इसमें ओडिसी, संबलपुरी नृत्य, गणेश वंदना, राम जी आएंगे नृत्य प्रमुख रहा।वहीं, साकची उत्कल एसोसिएशन सभागार में भी उत्कल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि ओडिशा से आए प्रशासनिक अधिकारी रवि नारायण नंद ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष ने डॉ. श्रीधर प्रधान ने संस्था के भविष्य पर रोशनी डाली। सभा में रवि नारायण नंद, डॉ. भानु प्रताप, हेमलता दास और अवनी दत्त को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से रंग बिखेरे। कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य और भजन, गायन प्रस्तुत किया। कलाकारों ने प्रस्त...