पटना, फरवरी 19 -- राजधानी में बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। ‌महाराष्ट्र मंडल के बैनर तले इस मौके पर दारोगा राय पथ स्थित मंडल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने छत्रपति शिवाजी की वीरता और तत्कालीन समय के विषम परिस्थिति में छत्रपति द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में लोगों ने छत्रपति शिवाजी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने प्रण किया कि जिस तरह शिवाजी महाराज ने दबे कुचले लोगो को हमेशा न्याय दिलाया व सभी जाति धर्मों के लोगों को एक साथ लेकर चले, इसी तरह हमलोग भी सभी को एक साथ लेकर चलेंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोंसले, शंकर किर्दत, राजेन्द्र पवार, संतोष पवार, आनंद पवार, महादेव कनशे...