बिजनौर, अप्रैल 13 -- श्री हनुमान धाम पर हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया गया। जिसमें नगर में क्षेत्र जनपद तथा दूर दराज इलाकों के हजारों हनुमान भक्तों ने धाम पर पहुंचकर हनुमान जी,शनिदेव, महामृत्युंजय का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दोपहर में हवन पूजन हुआ उसके पश्चात रिटायर पूर्व इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान (मेरठ )द्वारा भंडारा कराया गयाl हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर हनुमान धाम को फूलों में रंग बिरंगी लाइटों से विशेष रूप से सजाया गया । रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्या चौधरी ने भगवान हनुमान जी के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान हमारे आदर्श हैं और हनुमान जी उनके अनन्य भक्त हैं उन्हें उनकी भक्ति से सीख लेनी चाहिए। विशेष अतिथि भूपेंद्र चौहान उर्फ़ बॉबी जिला अध्यक्ष भा...