लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी स्थित राजकीय हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार जीवन को नई दिशा देते हैं। समाज को शिक्षित व संस्कारिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक मार्गदर्शन देना ही विद्यालय का लक्ष्य है। इससे उनकी नींव मजबूत हो और वे भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गायन, नाटक सहित पर्यावरण संरक्षण, आतंकवाद और जल संरक्षण जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गईं। जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। उत्कृष्ट प्रद...