मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। संविधान निर्माता डॉ भीमराम आंबेडकर की जयंती सोमवार को शहरभर में धूमधाम से मनाई गई। राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने डॉ. आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कचहरी चौराहा और नौचंदी मैदान स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों का तांता लगा रहा। कुछ लोगों ने प्रतिमा को दूध से स्नान कराया। सभी ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अम्बेडकर चौक, कचहरी डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव पर अंबेडकर चौक पर सुबह से राजनैतिक, सामाजिक संगठन के साथ लोगों की भीड़ रही। सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, महानगर अध्यक्ष विवके रस्तोगी, विधायक सोमेंद्र तोमर के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। चौक पर समिति ने शिविर लगाकर विचार गोष्ठी आयोजित की। भंडारा कर प्रसाद वितरण किया। भैंसाली ...