सहारनपुर, अप्रैल 13 -- अंबेहटा शनिवार को कस्बे में श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में श्री बालाजी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। पर्व के मौके पर सुबह बालाजी धाम मंदिर में हवन का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया। शोभा यात्रा में श्री बालाजी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। वीर हनुमान पर जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर अनेक जगहों पर प्रसाद का वितरण किया। शोभा यात्रा कस्बे के विभिन्न गली मोहल्ले से गुजरते हुए बालाजी धाम मंदिर पहुंची। अमित गुप्ता, मनीष मित्तल, नितिन भटनागर, शम्मी जैन, मोनू छलेरिया, गौरव मित्तल ,अश्वनी मित्तल, रतन सिंह पांचाल आदि श्रद्धालु रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...