रामपुर, अगस्त 24 -- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा महिला शाखा की ओर से शनिवार की देर शाम श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन किया गया। शाखा की ओर से भगवान श्री गणेश का आवाहन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और राधा कृष्ण के भजन भी गाए गए। शाखा की महिलाओं ने राधा रानी एवं श्रीकृष्ण के स्वरूप में सजे बच्चों का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में आरती के पश्चात सभी भक्तों को कड़ी चावल, माखन मिश्री एवं अन्य मिठाई का भोग लगा कर प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके प्रतिभा अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, राधिका अग्रवाल, राधा गुप्ता सीमा अग्रवाल, सिम्मी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रागिनी गर्ग, नीलम अग्रवाल, रिमझिम गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, रितिका अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...