मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- स्थानीय टाउन हॉल स्थित श्री बालाजी मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विशेष महाआरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र शर्मा मौजूद रहे। कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले श्रद्धालुओ एवं अतिथियो द्वारा महाआराती में हिस्सा लिया । साथ ही भगवान श्री बालाजी महाराज को भोग अर्पण किया गया। जिसके बाद रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के बैनर तले कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से भजन संध्या का शुभारम्भ किया। भजन गायक विजय गोस्वामी ने गणेश वन्दना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में भगवान श्री बालाजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके बाद शामली से पधारी भजन ...