बिजनौर, अगस्त 18 -- चांदपुर नगर व क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की गूंज के बीच जन्माष्टमी का पर्व हषोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में कान्हा को झुलाकर सुख समृद्धि की कामना की और कान्हा का स्वागत किया। शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व का उत्साह नगर में दिखाई दिया। अधिकांश लोगों ने शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। झूला झूले नंदलाला बिरज में झूला झूले नंदलाला..., मैय्या यशोदा में तेरा नंदलाला..., देख मैं यहां छुपा हूं मा... यशोदा का नंदलाला ब्रज का दुलारा है- जैसे भजनो से मंदिर गुजायमान रहे। शनिवार की सुबह से ही चांदपुर नगर व क्षेत्र के छोटे बड़े मंदिरों मे सजाये गए रामडोल के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। गीता भवन मंदिर में राधा कृष्ण का रास और कृष्ण लीला का आयोजन किया गया। ...