बदायूं, दिसम्बर 29 -- शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव ग्रीन हाउस में धूमधाम से मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि रहे बलदेव धाम के महंत ललित शर्मा एवं कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। कहा कि शिक्षा की विकास की मुख्य धुरी है। इसके बिना किसी तरह का विकास संभव नहीं है। इसलिए सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाए। इससे पहले यहां बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद सरस्वती वंदना पेश की। अतिथियों द्वारा परीक्षाओं में मेधावी रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल के एमडी रजनीश शर्मा, शुभम शर्मा और प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्षा ज्ञानदेवी सागर, तेजस्वी सागर, मृदुल शर्मा, लक्ष्मणदत्त शर्मा, महेश शर्मा, राहुल शर्म...