गिरडीह, सितम्बर 5 -- रेम्बा। जमुआ प्रखंड के हीरोड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेम्बा तथा आसपास के गांवों में मुस्लिम समुदाय द्वारा इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्मदिन शुक्रवार धूमधाम से मनाया गया। इस्लाम संप्रदाय में शुक्रवार पवित्र दिन माना जाता है लिहाजा मोहम्मद साहब का जन्मदिन जुम्मा के दिन पढ़ने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। उक्त अवसर पर रेम्बा के बसकुपाय, चीरोमहुआ, जरीडीह, नीमापहरी, बरवाडीह, लछुड़ीह, पिंडरसोत,कुशैया, भोलापुर, तुलरसीडीह, धोथो, फतहा, नईटांड, बलयडीह सहित कई गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा मिलाद उल नबी के अवसर पर आकर्षक रैली निकाली गई। उक्त रैली में बच्चे बूढ़े जवान तथा महिलाएं सभी शामिल थे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हीरोडीहु पुलिस तथा उच्च अधिकारियों द्वारा नियुक्त म...