हापुड़, मई 3 -- नगर में स्थित भद्रकाली मंदिर का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर के कमेटी के पदाधिकारियों सभी देवी देवताओं को भोग लगाया और भक्तों के लिए भंडारे किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमल पालीवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडित रमाशंकर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ कराया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कराया और छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। प्रमल पालीवाल ने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों और समाजिक संगठनों के सहयोग से मंदिर को सजाया गया, साथ ही मंदिर में भंडारे का आयोजन भी कराया गया। जिसमें दो हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी भक्तों ने हवन यज्ञ में दौरान विश्व शांति की कामना करते हुए आहूति दी। इस मौके पर देवर...