हाजीपुर, सितम्बर 2 -- महनार । संवाद सूत्र महनार नगर के सिनेमा रोड स्थित उदासीन बड़ी संगत में गुरुनानक देव के पुत्र बाबा श्रीचन्द्र जी का 531वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भावना के बीच मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नर्मदेश्वर मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगबली के ध्वजारोहण से की। इस अवसर पर भक्ति रस की धारा बही। दूरदर्शन केंद्र के ए ग्रेड लोक गायक शैलेन्द्र सिंह राकेश, अमर जायसवाल, अविनाश राय, शेषनाग रसिक, नर्मदेश्वर मिश्र और विजय शर्मा ने नालवादक उपेंद्र सिंह व रामकुमार मिश्र की संगत में गुरु महिमा पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तिमय माहौल में उपस्थित लोग तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। संगत के महंत किशुन दास उर्फ निक्कू बाबा की देखरेख में हुआ। बताया कि उदासीन बड़ी संगत की स्थापना उस दौर म...