हरिद्वार, अगस्त 17 -- श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम आश्रम में तारा बाबा के दादा गुरु बाबा बिहारी का 130 वां अवतरण दिवस दिवस संत महापुरुषों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा से पहुंचे महंत गुलाब राय ने कहा कि बाबा बिहारी एक विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की रक्षा और सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित किया। महंत जमुना दास एवं स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। बाबा बिहारी साक्षात त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने सदैव भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंहत सुतिक्षण मुनि, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत शिवम, महंत लोकेश दास, पंडित योगेंद्र मिश्रा, पंडित अजीत त्रिपाठी सहित आदि...