बरेली, जुलाई 27 -- बालाजी विहार स्थित बाबा नर्मदेश्वर नाथ शिव मंदिर का शनिवार को 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को इस दौरान रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया था। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार और मंगल ध्वनि के साथ आचार्य सौरभ पांडेय ने विशेष पूजन, अभिषेक और रुद्राभिषेक कराया। भोलेनाथ का फूलों से भव्य शृंगार, महाआरती हुई। ॐ नमः शिवाय और हर-हर महादेव से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। कार्यक्रम में देर शाम तक भजन-कीर्तन और शिव महिमा की स्तुति हुई। कमेटी के सचिव विमल पांडेय ने बताया कि कॉलोनी के श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तजन पहुंचे। आयोजन समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संरक्षक राजेश्वरी देवी, ...