हरिद्वार, नवम्बर 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिख समाज ने गुरुनानक देव का 556 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया। संगतों ने गुरुद्वारों में पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। श्री गुरु सिंह सभा हरिद्वार, श्री गुरु सिंह सभा ज्वालापुर, गोल गुरुद्वारा, भेल गुरु नानक दरबार, कनखल गुरु अमरदास गुरुद्वारा, दिनारपुर, शिवालिक नगर गुरुद्वारा में सुबह से ही संगत का पहुंचना जारी रहा। भेल के गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में महान कीर्तन दरबार लगाया गया। जहां रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन सुनाकर हजारों की संख्या में उपस्थित संगत को निहाल किया। प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने बताया कि 12 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रभात फेरियां निकाली। तीन नवंबर से श्री अखंड पाठ प्रारंभ कर प्रकाशोत्सव पर समापन किया गया। इस दौरान भाई गुरप्रीत सिंह, भाई इंदरजीत सिंह और भाई ओमवीर ...