बांका, सितम्बर 4 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न गांवों में कर्मा-धर्मा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रकृति को समर्पित भादो महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाए जाने वाला पर्व कर्मा धर्मा दो भाइयों की अनूठी कहानी है। यह पर्व खासकर आदिवासी बाहुल झारखंड राज्य में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यह एक लोक पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि के लिए मानती है। जिसमें कर्म देवता की पूजा की जाती है। जो फसल की अच्छी पैदावार एवं समृद्धि को लेकर भी मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर खासकर प्रखंड के आदिवासी बाहुल गांव गोरगामा, दूधघटिया, निरपाडीह, टेंगपाजा, मयूरनाचन, मलिक बथान, बंगौरा, मचाना एकचट्टी, नाढ़ातरी कठडांड, पुतरिया सहित दर्जनों गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कर्मा-ध...