रुद्रपुर, अप्रैल 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गंगापुर रोड शैलजा कॉलोनी स्थित श्री नीलकंठ धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी श्री नीलकंठ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन खुराना ने दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नीलकंठ धाम में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां की हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल शनिवार को रात्रि 9 बजे से बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजेगा। जिसका शुभारंभ स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र करेंगे। विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। भव्य दरबार में प्रसिद्ध भजन गायक रितेश मनोचा अपने भजनों से बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। इसके अलावा भजनों की प्रस्तुति देने के लिए भजन गायक पवन खनिजों, विनीत अरोरा, सुमित वार्ष्णेय एवं वंशिका मनोचा को भी आमंत्रित किया ...