मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्रीश्याम वंदना फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार सुबह श्री खाटूश्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा शिवचौक से निकाली जाएगी, जो नई मंडी स्थित गणपति खाटूश्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। सोमवार रात नई मंडी स्थित श्रीरामलीला भवन में फाल्गुनी एकादशी उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोलकाता व राजस्थान से आए कलाकार भजन संध्या में बाबा का गुणगान करेंगे। नई मंडी स्थित श्रीरामलीला भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा श्रीखाटूश्याम जी का फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह समिति की ओर से बाबा खाटूश्याम का लगातार 37वां कार्यक्रम होगा। इसके तहत रविवार नौ मार्च को शहर के शिवचौक ...