चंदौली, अक्टूबर 1 -- चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती समारोह 2 अक्तूबर को जिले में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान के साथ ही विविध कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सुबह 7 बजे नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्ड नंबर एक एवं चकिया काली जी के पोखरे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यलयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ट अधिकारी, प्रधानाचार्य या विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्ष की उपस्थिति में सुबह 8 बजे महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाए। गांधी के प्रिय भजन रामधुन एवं वैष्णय भजन का गुणगान किया जाए। यह ध्यान रखा जाए क...