रुडकी, अप्रैल 20 -- दुर्गा चौक मंदिर समिति की ओर से मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर माता की चौकी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति पदाधिकारियों ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। श्री मां दुर्गा मंदिर समिति दुर्गा चौक में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि श्री मां दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में एक भव्य भजन संध्या (माता की चौकी) का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के नामी कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। 23 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...