मेरठ, मई 2 -- मेरठ। संवाददाता बागपत रोड स्थित सिद्धपीठ दो शेरों वाला शिव मंदिर का आगामी 3 मई को भव्य वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरुवार को मंदिर संरक्षक अमित गर्ग मूर्ति ने बताया कि मंदिर करीब दो सौ साल पुराना है। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक शीतल पांडे भजनों का गुणगान करेंगे। इस दौरान सनातन धर्म के लिए कार्य करने वाले करीब 500 सनातनियों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी रहेंगी। हर्ष गोयल, विनोद उपाध्याय, संगीत गुप्ता, अमित चौधरी, राजकुमार गर्ग, सोनू शर्मा, निखिल गोला, नीरज सिंघल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...