देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्री राणी सती दादी जी का 22वां मंगल पाठ बड़े धूमधाम से 13 नवम्बर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल राघव नगर में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है। यह बातें शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एक रेस्तरां में श्री राणी सती दादी सेवा समिति के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सह सचिव प्रवीण केडिया, सदस्य दिव्य अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री दादी के दरबार की भव्य सजावट गुब्बारे से विशेष रूप से होगी। 13 यजमान महिला व पुरुष एक परिधान में रहेंगे, जबकि सदस्यों के लिए एक रंग में कुर्ता तेयार कराया गया है। 113 चुनरी से श्री राणी सती दादी का श्रृंगार किया जाएगा। कोलकाता के कारीगर...