मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- नई मंडी के भरतिया कालोनी में स्थित श्रीगणपति खाटू श्याम मंदिर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अनिल गोयाल और भीमसेन कंसल ने बताया कि 29 अक्टूबर को पंचमुखी बालाजी संकीर्तन मण्डल द्वारा एक शाम ठाकुरजी के नाम सायं 7.30 बजे मनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर बृहस्पतिवार को प्रात: 10 बजे श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल (गुज मंडी) होते हुए राजबाहा रोड से मुनीम कालोनी, जैन कन्या स्कूल, नई मंडी बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीटस के बराबर से होते हुए पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्...