बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से श्री गुरुनानक देव का 556 वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें कई गतका पार्टी और अखाड़े शामिल हुए। गुरुद्वारा जोगीपुरा के तत्वावधान में गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जो शहर के जोगीपुरा से शुरू होकर परशुराम चौक, सुभाष चौक, पुराना बाजार, मढ़ई चौक, काली सड़क, गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला, टिकटगंज, खैराती चौक, गोपी चौक होते हुए गुरुद्वारा जोगीपुरा पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में आगरा, मुरादाबाद और बदायूं के अखाड़ों ने हैरतगेंज करतब दिखाकर सबका मनमोह लिया। पंजाब से पाइप बैंड, रुद्रपुर के ढोल, मुरादाबाद के अखाड़े, स्कूली बच्चे व सरदार अजय पाल सिंह के बॉबी ताइक्वांडो ग्रुप न...