जौनपुर, जनवरी 13 -- खेतासराय(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सरवरपुर मोहल्ला में स्थित हजरत अबू सईद बाबा का 129 वां सालाना उर्स सोमवार की रात्रि धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कुरान ख्वानी के बाद उनके मजार पर चादर और गुलपोशी की गई। जलसे का शुभारंभ कारी जलालुद्दीन बरकाती के तेलावत कुरान पाक से हुआ। तकरीर में मौलाना बदरुद्दीन कादरी मिस्बाही ने कहा कि शहीद और औलिया की शिक्षाएं हमेशा प्रासंगिक रहती है। इनकी पैरवी करके हम ईमान की रोशनी पा सकते हैं। बेसहारा, यतीम और कमजोर लोगों का सहयोग करना चाहिए। सत्य, हक और ईमान पर हमेशा कायम रहना चाहिए। हजरत अबू सईद बाबा ने आपसी भाईचारा और इंसानियत का पैगाम दिया था। उनकी तालिमात पर चल कर ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले मुफ्ती ओवैस अहमद मिस्बाही, मौलाना हामिद रजा, कारी इमरान ने नातिया कलाम पेश किय...