कन्नौज, अगस्त 17 -- तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं घरों की छतों पर तिरंगा फहराकर नागरिकों ने देश की शान को कायम रखने की शपथ ली। वहीं सड़कों पर विद्यालयों की प्रभात फेरी निकाली गई। हर घर की छतों पर तिरंगा झण्डा देश की आन व शान को दिखा रहा है। लोगों ने संदेश दिया कि चाहें जान भले ही जाए, पर देश की शान न जावें पायें। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ.सीपी पाल, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की निदेशक मनोज शुक्ला, तिर्वा तहसील में एसडीएम राजेश कुमार, सीएचसी तिर्वा में डॉ.राजन शर्मा, डीएन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह तोमर, महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी, ...