गढ़वा, मई 9 -- मेराल, प्रतिनिधि। बंका रोड स्थित एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय का 21वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के समर्पित शिक्षक व शिक्षिकाओं में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए शिक्षक करण कुमार कौशल को अंगवस्त्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं उक्त अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र ऋषभ कुमार, आरुषि कुमारी, दीपिका कुमारी, शिवांश चौबे, वीणा कुमारी, शिवम कुमार रजक और दीपक कुमार को निदेशक धर्मेंद्र ने उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। निदेशक ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 8 मई 2004 को हुई थी। विद्यालय के विकास में स्थानीय लोगों ने काफी योगदान दिया। उसके लिए उन्होंने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्ता...