संभल, नवम्बर 24 -- एएम वर्ल्ड स्कूल में रविवार को पांचवां वार्षिक समारोह उल्लास, उमंग के साथ आयोजित किया गया। जिसमें प्ले से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक कृष्ण गोपाल मंगलम एवं प्रबंधक अनूप मंगलम ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत कार्यक्रम के अंतर्गत आकर्षक वेलकम डांस और सुमधुर वेलकम सॉन्ग की प्रस्तुति दी गई। छोटे बच्चों ने कलर थीम, बंटी और बबली, फिर हेरा फेरी जैसे गीतों पर अपनी मनोरंजक प्रस्तुति से अभिभावकों का मन मोह लिया। मंच पर एक से बढ़कर एक थीम-आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने नंबर डांस, ...