पिथौरागढ़, मार्च 10 -- धौली गंगा पावर स्टेशन दोबाट में सीआईएसएफ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सैनिकों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम कन्नन महाप्रबंधक एनएचपीसी व सीआईएसएफ प्रभारी विकास प्रसाद उप कमांडेंट ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।कन्नन ने सीआईएसएफ की उपलब्धियां और भविष्य की योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीआईएसएफ देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने सभी कार्मिकों को समर्पण कर्तव्य निष्ठा और तकनीकी दक्षता के साथ कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग अभियंता टीम और प्रशासनिक इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोज...