प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयाग संगीत समिति की जॉर्जटाउन शाखा का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रणव कुमार गांगुली व समिति के सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गायन, तबला वादन, गिटार वादन, चित्रकला, भरतनाट्यम व कथक की मनमोहक प्रस्तुतियों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन दीप्ति खरे ने किया। इस मौके पर सहायक निदेशक रेशमा अस्थाना, बनवारी लाल शर्मा, पूरन मिश्र, सुजल श्रीवास्तव, उषा विश्वकर्मा, मो. इमरान, विजय बहादुर, अनिल सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...