पलामू, मई 12 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। नगरनिगम क्षेत्र के नई मुहल्ला आनंद मार्ग जागृति में सोमवार को प्रभात रंजन सरकार श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 104 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर जागृति परिसर में भजन कीर्तन और सामूहिक साधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके उपरांत शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जागृति से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, चर्च रोड, कचहरी चौक, सरकारी बस डिपो, छामुहान, सद्दीक मंजिल चौक होते हुए पुनः जागृति केन्द्र पहुंचकर सम्पन्न हुई। वरिष्ठ आनंदमार्गी सह अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका जन्म 1921 में आनंद पूर्णिमा के दिन जमालपुर (बिहार) में हुआ था। इस कारण श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्मोत्सव आनंद पूर्णिमा उत्सव के रूप में उत्साह श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री श्री आनंदमूर्ति ...