कटिहार, जून 13 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के भंडारतल पंचायत के हुसैना गांव स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहेब गुरुद्वारा हुसैना में श्री हरगोविंद सिंह जी महाराज का 431 वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार, अखंड पाठ के साथ-साथ अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया था। सिख समुदाय में छठवे गुरु, गुरु हर गोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आए रागी जत्था के द्वारा सिख संगत को कीर्तन भजन सुना कर गुरु के बताए गए मार्गों पर चलने का निर्देश दिया। वही कथावाचक ने गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज के जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया श्री गुरु हर गोविंद सिंह ने अकाल तख्त का निर्माण किया था। मीरी पीरी तथा कीरतपुर साहिब की स्थापनाएं की थीं। उन्होंने सिखों को युद्ध कलाएं सिखाने ...