महाराजगंज, अप्रैल 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में रविवार को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। दिन के 12 बजते ही मंदिर परिसर भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, शंखनाद, नगाड़ों, पटाखों और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। सिसवा कस्बे के श्रीरामजानकी मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा 24 घंटे पूर्व प्रारंभ हुए अखंड भजन-कीर्तन के बीच जब दिन के 12 बजे तो मंदिर परिसर नगाड़ों, घंट, शंख, पटाखों व जय श्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा। भगवान का जन्म होते ही पूरा मंदिर परिसर भक्ति-भाव के सागर में डूब गया। महिलाओं ने सोहर व मंगलगीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। पुजारी विजय शर्मा द्वारा भगवान की अलौकिक झांकी सजाई गई। शिबू केडिया, उमेश उमंग आदि भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं...