दरभंगा, फरवरी 28 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। महाशिवरात्रि के मौके पर कुशेश्वरस्थान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के साथ शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की भव्य झांकी का मंचन किया गया। मैथली गायिका रचना झा की टीम के अलावा बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था की ओर से कोलकाता से आए कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु देर रात तक जमे रहे। शिव-पार्वती विवाह की झांकी की भव्यता लोगों को इस कदर भा गयी कि प्रशासन को कार्यक्रम का समय एक घंटे बढ़ाना पड़ा। मैथिली म्यूजिक टीम के गायकों की शिव नचारी संगीत पर जहां श्रोता झूमने लगते थे, वहीं शिव विवाह की झांकी मंच पर आते ही दर्शकों में भक्ति का भाव ऐसा उत्पन्न हो गया था कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विवाह महोत्सव को लेकर दूर-दराज से आए...