सीवान, सितम्बर 6 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में शिक्षक दिवस मनाया गया। चैनपुर के अकाश सेंट्रल स्कूल, गुरुकुल शिक्षा निकेतन में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए कक्षाओं का संचालन किया और शिक्षण कार्य किया। बच्चों ने इस दिन को और खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निदेशक मिथिलेश भारती ने कहा शिक्षक दिवस हमें गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...