देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर जिला के पालोजोरी प्रखंड में धूमधाम से विधिक सेवा प्राधिकार दिवस मनाया गया। देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष- सह- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा के आदेशानुसार व सचिव संदीप निशित बारा के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चीफ एल ए डी सी सज्जन कुमार मिश्र ने विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर की भूमिका और संरचना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 39 (क) के अनुसार हर नागरिक को समान अवसर और न्याय प्राप्त करना मूल अधिकार है। इसी उद्देश्य से वर्ष 1987 में विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम लागू किया गया, जिसके तहत केंद्र, राज्य, जिला एवं तहसील स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकार गठित किए गए। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह एवं प्र...