औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। जनपद औरैया में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में वृद्धा आश्रम, आनेपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को विभिन्न विधिक सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक चौहान के आदेशानुसार तथा अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार के निर्देशन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिवक्ताओं और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में कमलेश पोरवाल, श्रेष्ठ लीगल एड डिफेंस काउंसिल जितेंद्र तोमर, श्रेष्ठ प्राविधिक स्वयंसेवक लालता प्रसाद, श्रेष्ठ लीगल एड क्लीनिक तहसील बिधूना तथा श्रेष्ठ मध्यस्...