पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में साधना धाम हरिद्वार के संत स्वामी रामानंद जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि स्वामी रामानंद साधना परिवार के संस्थापक हैं। उन्होंने 1943 में इस आध्यात्मिक परम्परा की शुरुआत की जिसका उद्देश्य मानवता का उत्थान और स्वामी जी के आध्यात्मिक पथ का अनुसरण करना है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने उत्तराखंड के दोगली आश्रम में रहकर घोर साधना की और दिव्यत्व प्राप्त किया। स्वामी जी 1952 में हरिद्वार में लीन हो गए। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन अशोक पाण्डेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...