रुद्रपुर, अगस्त 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) के तत्वावधान में रक्षाबंधन और जन्यो-पुन्यो पर्व गंगापुर रोड शैल परिसर स्थित श्री गोल्ज्यू मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। ज्योतिषाचार्य कैलाश तिवारी, पं. दिनेश चन्द्र पन्त, पं. सतीश लोहनी, पं. त्रिलोचन पनेरू, पं. गौरव लोहमी ने वैदिक मंत्रोजाप के साथ विधि-विधान से रक्षा सूत्र व जनेऊ को पवित्र करने के पश्चात उपस्थित लोगों को जनेऊ धारण करवाई। ज्योतिषाचार्य बताया कि रक्षाबंधन व ऋषि तर्पण श्रावण मास की पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऋषि तर्पण मुख्यतः जनेऊ बदलने का पर्व है। उन्होंने कहा कि जनेऊ 96 चक्र व 96 हजार ऋचाओं अर्थात दो लोकों का प्रतीक माना जाता है तथा तीन धागे (सूत्र) शरीर (पौरूष) वाणी एवं मन मस्तिष्क को वश में करने का माध्यम माना गया है। शैल परिषद ...