दुमका, दिसम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्री श्री रामकृष्ण आश्रम में गुरुवार को श्रीश्री माता शारदा देवी की 173वीं शुभ आर्विभाव दिवस स्वामी विश्वरूप की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के सर्वप्रथम सुबह मंगल आरती, विश्व पूजा, श्रीश्री चंढीपाठ एवं विश्व कल्याण हवन का आयेाजन किया गया। दोपहर को प्रवचन सभा का आयेाजन किया गया। पूजा पाठ एवं हवन कार्यक्रम स्वामी विश्वरूप के दिशा निर्देश में पलास मुखर्जी, प्रधान पुजारी कालीबाड़ी कांदी मुर्शिदाबादर के इनद्रकांत एवं शिशिर चक्रवर्ती ने सम्पन्न किया। द्वितीय सत्र में प्रवचन सभा का कार्यक्रम सुत्री मीना मांझी ने संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कृष्णा दास, सुचंदा दे, सर्वानी मुखर्जी, शारदा मित्र एवं राम सारथ पासवान ने माता शारदा देवी के...